शाहजहांपुर के रोजा थाना अंतर्गत लखनऊ-बरेली हाईवे पर स्थित जमुका गांव के पास सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। उत्तराखंड के नैनीताल की ओर जा रही एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक मासूम बच्चा भी शामिल है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। कार सवार गोरखपुर जिले के एक ही परिवार के सदस्य थे, जो नैनीताल घूमने जा रहे थे। जमुका गांव के पास एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जिसमें मोरंग (बालू) की ढुलाई हो रही थी। उसी दौरान तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक से पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की चीख-पुकार सुन दौड़े लोग
स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने शोर सुनकर तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
तीन की मौत, तीन घायल
हादसे में गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी 42 वर्षीय श्वेता द्विवेदी, 35 वर्षीय शिवम पांडे और उनका दो वर्षीय पुत्र माधवन की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अन्य यात्रियों में 23 वर्षीय अंगद यादव, 27 वर्षीय शालिनी पांडे और दो वर्षीय सिद्धू द्विवेदी शामिल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।