एसी कोच से उठा धुआं, चलती गरीब रथ में महिला से फिसला बच्चा

गोंडा। सहरसा से आनंदविहार जा रही गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (05577) में शनिवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक एसी कोच से अचानक धुआं उठने लगा। यह घटना गोंडा के मढ़ा और परसा तिवारी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई, जहां कोच G3 के पैनल में शॉर्ट सर्किट के चलते एमसीबी जल गया और बोगी में धुआं भर गया।

यह हादसा शाम 6:38 बजे के करीब हुआ। धुआं फैलने से घबराई कोच G3 की सीट संख्या 25 व 26 पर बैठी महिला गुंजन खातून ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया। इस दौरान उसकी गोद में बैठा दो वर्षीय बच्चा फिसलकर नीचे गिर गया और उसके सिर में हल्की चोट लग गई।

सूचना मिलते ही ट्रेन को छपिया रेलवे स्टेशन पर रोका गया। मौके पर पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने कोच की जांच कर तकनीकी खामी को दूर किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सुधांशु कुमार ने घायल बच्चे की प्राथमिक जांच कर उपचार की पेशकश की, लेकिन महिला ने इलाज लेने से मना कर दिया।

घटना के चलते ट्रेन करीब 41 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही और शाम 7:19 बजे पुनः रवाना की गई। स्टेशन मास्टर रुस्तम अली ने बताया कि एमसीबी बॉक्स में तकनीकी खराबी से आग जैसी स्थिति बनी थी, जिसे तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here