नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्हें 15 जून को पेट में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरुप ने बताया कि सोनिया गांधी की स्थिति अब सामान्य है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी थी। डॉ. एस. नंदी और डॉ. अमिताभ यादव के अनुसार, सोनिया गांधी को पाचन तंत्र में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसका सफल इलाज किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि अब उनकी हालत में सुधार है और आगे की चिकित्सकीय निगरानी जारी रहेगी।
शिमला दौरे के दौरान भी बिगड़ी थी तबीयत
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 7 जून को शिमला प्रवास के दौरान भी सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में दिल्ली लौटने पर उन्हें नियमित जांच के लिए सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया था।