जौनपुर में सिपाही की हत्या करने वाला बदमाश मुठभेड़ में ढेर, दो साथी घायल

जौनपुर में बीती रात पशु तस्करों ने पिकअप वाहन से थाना जलालपुर की पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर जान से मारने की कोशिश की। इस हादसे में प्रतिमा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका इलाज ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में जारी है।

गोतस्करी के खिलाफ सख्ती

जिले में गोतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। 17 मई की रात प्रभारी निरीक्षक चंदवक सत्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ खुज्जी मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। रात लगभग 11:50 बजे, आजमगढ़-वाराणसी रोड पर एक पिकअप में सवार गोतस्कर वाराणसी की ओर जा रहे थे। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर तस्कर भागने लगे।

पुलिस ने किया पीछा

घटना की सूचना मिलते ही एसओजी टीम और आसपास के थानों की पुलिस ने पिकअप (UP 65 PT 9227) का पीछा शुरू किया। पीछा करते हुए पुलिस वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के ताला बेला गांव पहुंची। यहां तस्करों ने पिकअप छोड़कर दो मोटरसाइकिलों से भागने की कोशिश की।

मुठभेड़ के दौरान फायरिंग

भागते समय एक तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। मुठभेड़ में नरेंद्र यादव (रमना चौबेपुर, वाराणसी) और गोलू यादव (टड़िया, थाना अलीनगर, चंदौली) के पैरों में गोली लगी। इसके अलावा, सलमान (मुथरापुर कोटवा, जलालपुर) के सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी डोभी बीरीबारी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

फरार तस्करों की तलाश जारी

इस घटना में अन्य दो तस्कर राहुल यादव (तालाबेला, चोलापुर) और राजू यादव मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया है। घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here