हिसार से चंडीगढ़ के लिए पहली नियमित उड़ान सेवा 9 जून से शुरू

हरियाणा के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 9 जून 2025 से हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए पहली बार नियमित हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। यह सेवा राज्य के भीतर हवाई नेटवर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

एलाइंस एयरलाइन करेगी उड़ानों का संचालन

इस रूट पर उड़ानों का संचालन एलाइंस एयरलाइन द्वारा किया जाएगा। शुरुआत में यह सेवा सप्ताह में दो बार – सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी। उड़ान में 48 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। 9 जून को यह विमान पहली बार चंडीगढ़ से उड़ान भरकर हिसार पहुंचेगा।

फ्लाइट का समय और किराया

पहली फ्लाइट दोपहर 3:20 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी और शाम 4:30 बजे हिसार पहुंचेगी। वहीं वापसी की उड़ान शाम 4:55 बजे हिसार से रवाना होकर शाम 5:55 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। टिकट की कीमत करीब 1700 रुपये रखी गई है, हालांकि किराया फ्लेक्सी प्राइसिंग मॉडल पर आधारित होगा।

हिसार एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही हवाई सेवाएं

हिसार एयरपोर्ट से पहले से ही दिल्ली और अयोध्या के लिए हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं। फिलहाल शुक्रवार और रविवार को अयोध्या के लिए नियमित उड़ानें चलाई जा रही हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल को यहां से विमान सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया गया था।

भविष्य में और शहरों से जुड़ाव की योजना

राज्य सरकार हिसार को उत्तर भारत के प्रमुख एयर हब के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। भविष्य में धर्मशाला, जम्मू, श्रीनगर, अहमदाबाद और जयपुर जैसे शहरों के लिए भी उड़ानों की शुरुआत की योजना बनाई गई है।

हवाई संपर्क से मिलेगा विकास को बढ़ावा

यह नई उड़ान सेवा न सिर्फ यात्रियों को यात्रा में सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि हिसार और चंडीगढ़ के बीच की दूरी को भी कम करेगी। इससे दोनों शहरों के सामाजिक और आर्थिक रिश्तों को नया बल मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here