एशिया के कई हिस्सों में एक बार फिर से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे भारत में भी चिंता का माहौल है। केंद्र सरकार ने स्थिति पर नज़र बनाए रखने के लिए विशेषज्ञों और स्वास्थ्य एजेंसियों के साथ लगातार बैठकें शुरू कर दी हैं। फिलहाल देश अलर्ट मोड में है।
हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि भारत में स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 12 मई से अब तक पूरे देश में कोविड के केवल 164 मामले दर्ज किए गए हैं।
केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा केस
मौजूदा एक्टिव केसों की बात करें तो सबसे अधिक मामले केरल में सामने आए हैं, जहां फिलहाल 69 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 44, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 8, गुजरात में 6 और दिल्ली में 3 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में भी एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के पीछे वायरस का नया रूप JN.1 वैरिएंट ज़िम्मेदार है, जो ओमिक्रॉन BA.2.86 का एक म्यूटेशन है। यह वैरिएंट सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में भी संक्रमण की तेज़ी से वजह बन रहा है। आने वाले कुछ हफ्तों में हालात सुधरने की संभावना कम है।
मुंबई में दो मरीजों की मौत
मुंबई के केईएम अस्पताल में दो कोविड संक्रमित मरीजों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। सूत्रों के अनुसार, इनमें से एक मरीज ओरल कैंसर से पीड़ित था जबकि दूसरा नेफ्रोटिक सिंड्रोम से जूझ रहा था। बीएमसी ने स्पष्ट किया है कि दोनों मौतें कोविड से नहीं बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं।
फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है और ज़रूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाने को तैयार है।