रोहतास में नदी में डूबकर पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत

रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के उल्ही सोन नदी घाट पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक ही परिवार के तीन सदस्य – पिता, पुत्र और एक अन्य रिश्तेदार – नदी में डूब गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक रितेश शर्मा (पुत्र सत्येंद्र शर्मा) का शव बरामद हुआ है, जबकि नागेश्वर शर्मा (65) और उनके पुत्र रंजन शर्मा (20) की तलाश जारी है।

अंतिम संस्कार के बाद हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, तीनों काजीपुर गांव से उदय शर्मा की माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। संस्कार के बाद परंपरा के अनुसार कुछ लोग स्नान करने नदी की ओर गए। इसी दौरान तीनों व्यक्ति गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन केवल रितेश शर्मा का शव ही बाहर निकाला जा सका।

पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही नौहट्टा थाना पुलिस, अंचलाधिकारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। रितेश का शव सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना से परिवार में मातम छा गया है, जबकि गांव में भी गमगीन माहौल है।

बालू खनन से बढ़ा हादसे का खतर

स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों के अनुसार, सोन नदी में अवैध बालू खनन के कारण घाटों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो नहाने वालों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। हाल ही में तुंबा गांव के पास भी इसी तरह के हादसे में सात बच्चों की मौत हुई थी।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से सोन नदी के खतरनाक घाटों से दूर रहने की अपील की है। बावजूद इसके, स्थानीय लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here