महोबा में दर्दनाक हादसा: कार-बाइक टक्कर में पांच की मौत, तीन गंभीर

महोबा जनपद में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने कोहराम मचा दिया। श्रीनगर-बेलाताल मार्ग पर ननौरा गांव के पास कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बगरोन गांव से ननवारा गांव अपनी बहू को विदा कराने जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार की टक्कर सामने से आ रही बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बाइक को घसीटते हुए करीब 20 मीटर तक चली गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है। घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here