पंजाब के फिरोजपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
कैसे हुआ हादसा?
यह दर्दनाक घटना विधानसभा हलका जीरा के गांव मलसियां के पास शुक्रवार शाम लगभग चार बजे हुई। एक कैंटर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कहां जा रहे थे पीड़ित?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग राजस्थान से थे और अमृतसर के डेरा ब्यास की ओर जा रहे थे। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।