वैशाली जिले के सारण थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव के बाजितपुर फोरलेन के पास रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। अन्य गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया।
टायर फटने से पलटी पिकअप वैन, 25 लोग थे सवार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वैन में कुल 25 लोग सवार थे जो सारण जिले के दिघवारा से मक्का लेकर वैशाली जिले के सराय भूनवाने जा रहे थे। बाजितपुर के निकट वैन का अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और सवार लोग उसके नीचे दब गए। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही पांच लोगों की जान चली गई।
गंभीर घायलों को पीएमसीएच किया गया रेफर
प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी लोग एक ही गांव के निवासी थे।
मृतकों की पहचान
पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान दिघवारा निवासी राज कुमार पंडित की पत्नी अंजू देवी (48), राजू बैठ की पत्नी राधिका देवी (50), सरवन राम का पुत्र सोनू कुमार (23), पंचूराम की पुत्री राजलक्ष्मी कुमारी (15) और रामबाबू राम का पुत्र शिवम कुमार (7) के रूप में हुई है। सभी मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।