राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दो बुजुर्गों की जान चली गई। दोनों मरीज पहले से गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। उपचार के दौरान संक्रमित होने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ी और मृत्यु हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, शनिवार को 73 वर्षीय पुरुष की मौत हुई, जो मेटास्टेटिक लंग कार्सिनोमा, तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम (ARDS), दोनों फेफड़ों के निमोनिया और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। वहीं, 76 वर्षीय दूसरे मरीज को सेप्टिक शॉक, सेप्सिस, मल्टी ऑर्गन फेल्योर, गंभीर निमोनिया, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप और हृदय संबंधी बीमारी थी। दोनों को अस्पताल में इलाज के दौरान कोविड संक्रमण हुआ था, जिसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई।
267 सक्रिय मामले, तेजी से मिल रहे ठीक होने के संकेत
दिल्ली में फिलहाल कोविड-19 के 267 सक्रिय मरीज हैं। शनिवार को 44 नए संक्रमित सामने आए, जबकि 59 मरीज स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 की शुरुआत से अब तक 3533 मरीज कोविड से ठीक हो चुके हैं। अभी तक राजधानी में संक्रमण के चलते कुल 21 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है।
चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल मरीजों के ठीक होने की दर संतोषजनक है और हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।