पटना। बिहार की राजधानी पटना के आसपास अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। हत्या, लूट और फिरौती की घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की सक्रियता के बावजूद अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीते 24 घंटे में पटना में अपराधियों ने कई गंभीर घटनाएं की हैं। ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना क्षेत्र के मंझौली-सिंघाड़ा मार्ग का है, जहां दो बाइक सवार युवकों की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और पटना एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
सुबह की सैर पर निकले ग्रामीणों ने देखे शव
घटना मंगलवार सुबह की है। ग्रामीण जब टहलने निकले तो सड़क किनारे एक काली-लाल रंग की अपाचे बाइक और कुछ दूरी पर दो युवकों के खून से लथपथ शव पड़े थे। यह खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को मिले गोलियों के खोखे
सूचना मिलते ही बिक्रम थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार, युवकों की हत्या गोली मारकर की गई है और घटनास्थल से 9 से 10 खोखे बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक अनुमान है कि हत्या देर रात की गई है। वहीं, घटनास्थल पर पड़ी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।