विक्रमादित्य मार्ग पर बुधवार को घायल अवस्था में सड़क पर पड़े एक युवक की मदद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की। उन्होंने अपने काफिले को रुकवाकर घायल को अस्पताल भिजवाया।
बाराबंकी के जैदपुर तहसील के इसरौली गांव निवासी राकेश रावत (35) को एक माह पूर्व चारबाग क्षेत्र में एक ऑटो से टक्कर लग गई थी। प्राथमिक इलाज के बाद वह अपने गांव लौट गए थे, लेकिन जख्म पूरी तरह नहीं भर सका। बुधवार को जब वे समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर पहुंचे, उसी समय वहां से अखिलेश यादव का काफिला गुजर रहा था। घायल युवक को देखकर उन्होंने काफिला रुकवाया और सपा नेता दारा सिंह को निर्देश दिया कि युवक को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जाए।
सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव के अनुसार, राकेश के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है। एक्स-रे के बाद उन्हें आपातकालीन कक्ष में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।
ट्रांसफर नीति पर अखिलेश का कटाक्ष
इस घटनाक्रम के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर सरकार की ट्रांसफर प्रक्रिया को लेकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “जिसे तबादलों में हिस्सा नहीं मिला, वही अब अंदर की बातें उजागर कर रहा है। यहां तक सुना गया है कि कई मंत्रियों ने ‘फीस’ न मिलने पर ट्रांसफर की फाइलें लौटा दीं। अब तो हाल यह है कि इंजन ही नहीं, डिब्बा भी ईंधन की तलाश में है।”