यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी (UP Board 12th Result) खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 54 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 51 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। इसके बाद कॉपियां 19 मार्च से 2 अप्रैल तक जांची गई थी।
बता दें कि बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक नतीजे कल 25 अप्रेल को साढ़े 12 बजे घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। यहां आपको अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड दर्ज करना होगा।