बिहार सरकार में मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

बिहार सरकार के पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में आज देहांत हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. नीतीश सरकार मेंं मंत्री विनोद सिंह जून में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उससे ठीक हुए तो 16 अगस्त को विनोद सिंह को ब्रेन स्ट्रोक हुआ. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया.

मेदांता में उनका लगातार इलाज चल रहा था लेकिन कोमा में जाने के बाद विनोद सिंह की हालत में सुधार नहीं हुआ और आज उन्होंने अंतिम सांस ली. मंत्री विनोद सिंह के निधन पर बिहार के कई नेताओं ने शोक जताया है. वो मूल रूप से बिहार के कटिहार के रहने वाले थे और प्राणपुर विधानसभा से विधायक थे. बताते चले कि इस बार बीजेपी ने उनके जगह उनकी पत्नी को टिकट दिया है.

खनन मंत्री रह चुके हैं– बता दें कि विनोद सिंह नीतीश सरकार में खनन मंत्री भी रह चुके हैं. विनोद सिंह 2010 से लगातार दो बार विधायक रहे, जिसके बाद पार्टी ने 2017 में उन्हें मंत्री बनाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here