मुंबई लोकल में महिला यात्रियों के बीच हिंसक झड़प, वीडियो वायरल

मुंबई की महिला स्पेशल लोकल ट्रेन में दो महिला यात्रियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना 19 जून को चर्चगेट से विरार जा रही लोकल ट्रेन में उस समय हुई, जब महिलाएं काम से घर लौट रही थीं। वायरल वीडियो करीब दो मिनट का है, जिसमें दोनों महिलाओं को एक-दूसरे से गाली-गलौज और हाथापाई करते देखा जा सकता है। झगड़े में एक महिला के सिर पर गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गई।

ट्रेन में हिंसा का दृश्य मोबाइल में कैद

वीडियो में देखा जा सकता है कि कोच के गलियारे में खड़ी महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींच रही हैं, थप्पड़ बरसा रही हैं और धक्का-मुक्की कर रही हैं। मौके पर मौजूद कुछ यात्रियों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की। फुटेज में अन्य महिलाओं की “छोड़ो-छोड़ो” की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं, जो झगड़ा रोकने की अपील कर रही थीं।

झगड़े की वजह अब तक स्पष्ट नहीं

ट्रेन में यात्रियों के बीच बहस या सीट को लेकर विवाद आम हैं, लेकिन इस बार का मामला कुछ ज्यादा ही उग्र हो गया। हालांकि इस झड़प की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि यह विवाद सीट को लेकर या किसी आपसी कहासुनी के चलते हुआ होगा।

पश्चिम रेलवे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस तरह की घटनाएं न केवल यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि मुंबई लोकल जैसी व्यस्त ट्रेन सेवा में अनुशासन बनाए रखने की चुनौती को भी उजागर करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here