रिश्वत का आरोपी लेखपाल निलंबित

मुजफ्फरनगर। जनपद में रिश्वतखोर लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लेखपाल एक किसान से रिश्वत लेते हुए साफ दिखाई दे रहा था। इस मामले की शिकायत पिन्ना निवासी समाजसेवी सुमित मलिक ने डीएम चंद्र भूषण सिंह से की थी। DM ने यह जांच एसडीएम सदर दीपक कुमार को सौंपी थी। जांच में लेखपाल को रिश्वत का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति की गई थी। अब लेखपाल वेद प्रकाश को निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि उस पर पिन्ना गांव का चार्ज था। हाल ही में किनौनी गांव का चार्ज भी उसे मिला था। बता दें कि जिले में लगातार रिश्वतखोरी के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इससे पहले पिन्ना के ही लेखपाल को 2 वर्ष पूर्व जमीन चढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेते एन्टी करपशन की टीम ने पकड़ा था। खतौली के लेखपाल को भी रिश्वत की वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व में निलंबित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here