रामनगरी अयोध्या में सोमवार को भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल के बयानों सहित कई मुद्दों पर सपा को घेरा। साथ ही कहा कि राम मंदिर में हमला करने की किसी में हिम्मत नहीं है।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बयान ‘सपा की सरकार आने पर वक्फ कानून को वापस ले लिया जाएगा’ पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी। जिस पार्टी के सांसद यह बात कह रहे हैं, वह कभी केंद्र में आ ही नहीं सकती। यह केंद्र का कानून है। केंद्र सरकार ने इस कानून को बहुमत से बनाया है।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले पर बृजभूषण ने कहा कि कुछ गलत बयानबाजी हो गई है। लोगों में आक्रोश है। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। राम मंदिर को बम से उड़ाने की मेल के माध्यम से दी गई धमकी पर कहा कि किसी की हैसियत नहीं है कि वह हमला कर सके। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए कांड को लेकर बृजभूषण ने कहा कि यह वोट की राजनीति है और कुछ नहीं।