बिहार के शिक्षामंत्री और स्वामी प्रसाद के जलाए पोस्टर

मुजफ्फरनगर में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विरोध में प्रदर्शन किया। उनके पोस्टर आग के हवाले कर दिए। कार्यकर्ताओं ने अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव के खिलाफ भी नारेबाजी की।

मंगलवार को अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय पर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्र हुए। उसके बाद नारेबाजी करते हुए शिव चौक पहुंचे, जहां उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर एवं अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव के खिलाफ प्रदर्शन किया। इनके पोस्टर में आग लगाई। हिंदू महासभा प्रभारी डॉ योगेंद्र शर्मा और जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि इन जैसे लोगों ने क्रिश्चियन मशीनरी और जिहादी मानसिकता के लोगों के यहां अपने आप को गिरवी रख दिया है।

तभी तो यह लोग सनातन धर्म में पैदा होने के बावजूद सनातन धर्म के शास्त्रों और साधु-संतों पर उंगलियां उठा रहे हैं। रामचरित्र मानस और बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री पर ही नहीं उंगली उठाई, बल्कि पूरे सनातन धर्म को ललकारा है। यह हिंदू महासभा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

सनातन धर्म पर उंगली उठाने वालों का हो बहिष्कार

महासभा पदाधिकारियों ने कहा कि सनातन धर्म पर उंगली उठाने वाले विधर्मीयों को मुजफ्फरनगर की धरती पर कदम रखने नहीं दिया जाएगा। नगराध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा की हिंदूओं एवं उनके समाज के लोगों को एक आवाज में सनातन धर्म विरोधी सोच रखने वालों का बहिष्कार करना चाहिए। शादी और अन्य कार्यक्रमों में बुलाना बंद कर देना चाहिए।

धीरेंद्र शास्त्री जैसे महंत साधु-संतों को किसी भी विधर्मी के आगे अपनी सफाई देने और अपने आराध्य बालाजी महाराज की शक्ति का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान युवा नगराध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सैनी, गौतम कुमार, अमित कुमार, जिला सचिव प्रदीप कोरी और युवा नगर उपाध्यक्ष सौरभ रॉय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here