महाराष्ट्र में बढ़ने जा रहा बस, ऑटो और टैक्सी का किराया, सरकार ने दी मंजूरी

महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने सड़क परिवहन के किराए में बढ़ोत्तरी करने वाले प्रस्ताव को मंजूदी दे दी है. इस प्रस्ताव को राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में लिया गया है. बसों में किराए की बढ़ोत्तरी को आज यानी 24 जनवरी से ही लागू किया जाएगा जबकि ऑटो और टैक्सी के किराए की बढ़ोत्तरी को 1 फरवरी से लागू किया जाएगा. इससे अनुमान है कि परिवहन को हर दिन जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई हो सकेगी.

महाराष्ट्र में राज्य परिवहन प्राधिकरण की लंबे वक्त बाद बैठक हुई है. जिसमें यात्रियों के किराए की बढ़ोत्तरी को लेकर फैसला लिया गया है. तराज्य परिवहन प्राधिकरण ने 30 महीने के बाद बैठक की है. जिसमें यात्री किराए को बढ़ाए जाने का फैसला किया है. यह प्रस्ताव महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेसन यानी एमएसआरटीसी ने पेश किया था. मीटिंग के दौरान प्रस्ताव पर चर्चा की गई और इसकी जरूरत समझते हुए इसे लागू किया गया है.

ऑटोमेटिक फेयर रिविजन फॉर्मूला

बैठक में एमएसआरटीसी ने बताया कि किराए की बढ़ोत्तरी ऑटोमेटिक फेयर रिविजन फॉर्मूला के आधार पर किया जाना चाहिए. इससे हर महीने विभाग को जो 2-3 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है वह कवर किया जा सकेगा. बैठक में राज्य परिवहन प्राधिकरण ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद से राज्य में बसों के किराए में बढ़ोत्तरी 24 जनवरी से ही लागू हो जाएगी. जबकि ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोत्तरी 1 फरवरी से देखी जाएगी.

हर दिन हो रही क्षति

महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में बताया कि विभाग को हर दिन किराए में बढ़ोत्तरी नहीं होने की वजह से 2 से 3 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. बढ़ोत्तरी के बाद से इस क्षति की भरपाई की जा सकेगी. फिलहाल बस में सफर करने वाले यात्रियों को आज से ही बढ़ोत्तरी के साथ किराया देना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here