राजस्थान के बारां जिले में यूपी से गुजरात जा रही सवारियों से भरी स्लीपर बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं दो घायलों की हालात गंभीर होने पर कोटा के लिए रेफर किया गया। बस हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
कोतवाली थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि ये बस हादसा तलावाड़ मोड़ के नजदीक हुआ है। बस में सवार लोग यूपी के उरई से गुजरात के अहमदाबाद जा रहे थे। वहीं हादसे की सूचना पर अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा और अंता विधायक कंवरलाल भी मौके पर पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की स्पीड काफी तेज थी और अचानक से बस का संतुलन बिगड़ते ही बाईपास पर पलट गई। हादसे के करीब एक घंटे बाद तक भी हाइवे पूरी तरह से जाम रहा। बाद में क्रेन की मदद से पलटी बस को सीधा किया और पुलिस की मदद से रास्ते को बहाल करवाया गया।