नई दिल्ली। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई, लेकिन कुछ ही देर में बाजार में रफ्तार लौटी और प्रमुख सूचकांक तेजी के साथ ऊपर चढ़े। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 81,354.85 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 81,323.20 अंक तक लुढ़क गया, लेकिन इसके बाद यह उबरते हुए 250 अंक से अधिक की बढ़त लेकर 81,651.30 तक पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 24,787.65 अंक पर खुला और गिरावट के दौरान 24,783.65 अंक तक पहुंचा, लेकिन बाद में तेजी के साथ 24,881.50 तक चढ़ गया।
इस दौरान रुपये ने भी मजबूती दिखाई और शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त के साथ 86.58 पर पहुंच गया।

विदेशी निवेश और एशियाई बाजारों से मिली मजबूती
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते बाजार में तीन दिनों की गिरावट के बाद सुधार देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स 289.43 अंक की बढ़त के साथ 81,651.30 पर और एनएसई निफ्टी 88.25 अंक चढ़कर 24,881.50 पर पहुंच गया।
किन कंपनियों को हुआ लाभ और नुकसान?
सेंसेक्स की 30 में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, इटरनल और मारुति जैसे शेयरों में अच्छी तेजी रही। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर दबाव में दिखे।

स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को एफआईआई (विदेशी निवेशक) ने 934.62 करोड़ रुपये और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने 605.97 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
एशियाई और अंतरराष्ट्रीय संकेत
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं, अमेरिका में गुरुवार को अवकाश के चलते शेयर बाजार बंद रहे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में गिरावट दर्ज की गई और यह 2.45% की गिरावट के साथ 76.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
विशेषज्ञों की राय
निवेश विशेषज्ञों का मानना है कि निफ्टी फिलहाल 24,500 से 25,000 की सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि यदि पश्चिम एशिया में तनाव कम नहीं हुआ और कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के पार चली गईं, तो बाजार की यह सीमा टूट सकती है और नीचे की ओर दबाव बढ़ सकता है।
गुरुवार का कारोबार
गुरुवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 82.79 अंक फिसलकर 81,361.87 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 18.80 अंक टूटकर 24,793.25 अंक पर बंद हुआ था।