शेयर बाजार में बॉलीवुड का धमाका, आ रहा है 792 करोड़ रुपये का चमकता आईपीओ

जब फिल्म इंडस्ट्री की चमक और रियल एस्टेट की दुनिया मिलती है, तो सुर्खियाँ बनना तय है। ऐसा ही एक मामला निर्माता से बिल्डर बने आनंद पंडित की कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स से जुड़ा है, जो अब 792 करोड़ रुपये के आईपीओ के ज़रिए शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है। इस कंपनी में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे दिग्गज सितारों का निवेश होने के कारण यह लॉन्च और भी खास माना जा रहा है।

बॉलीवुड से जुड़े हाई-प्रोफाइल निवेशक
आईपीओ से पहले, कंपनी ने दिसंबर में करीब 400 करोड़ रुपये का प्राइवेट प्लेसमेंट किया था। इसमें कई फिल्मी हस्तियों और प्रमुख निवेशकों ने भाग लिया। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के फैमिली ट्रस्ट ने लगभग 10 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि ऋतिक रोशन ने 1 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी ली। इसके अलावा अजय देवगन, एकता कपूर, राजकुमार राव और टाइगर श्रॉफ जैसे नाम भी इस सूची में शामिल हैं।

इस लिस्ट में जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया ने भी 50 करोड़ रुपये की बड़ी हिस्सेदारी के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

पुख्ता ट्रैक रिकॉर्ड और प्रोजेक्ट्स
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, श्री लोटस डेवलपर्स अब तक तीन परियोजनाएं—Ayana, Ananya और Lotus Signature—पूरी कर चुकी है। वर्तमान में कंपनी छह प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और सात अन्य परियोजनाएं योजना चरण में हैं। इनका स्थान मुंबई के प्रीमियम इलाकों—बांद्रा से अंधेरी के बीच—में है, जो बॉलीवुड हस्तियों के निवास के लिए भी प्रसिद्ध हैं।

आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई लगभग 550 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में करेगी।

मजबूत वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल आय तीन गुना बढ़कर 467 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि शुद्ध लाभ 119.81 करोड़ रुपये रहा। ये आंकड़े कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और तेजी से विकासशील रियल एस्टेट ब्रांड के रूप में उभरने की पुष्टि करते हैं।

कंपनी ने अजय देवगन, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को ऑफिस स्पेस बेचे हैं, जिन्हें बाद में प्रोडक्शन हाउसों को किराये पर दिया गया है।

SEBI से आईपीओ को मंजूरी मिल चुकी है, हालांकि इसकी लॉन्च तिथि को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here