नई दिल्ली: देश की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी DLF लिमिटेड मंगलवार को शेयर बाजार में सुर्खियों में रही। कंपनी के शेयरों ने आज ट्रेडिंग सत्र में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और करीब 5% की छलांग लगाते हुए 780 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। सोमवार को यह शेयर 737 रुपये पर बंद हुआ था।
तेजी की दो प्रमुख वजहें
DLF के शेयरों में आज की मजबूती के पीछे दो मुख्य कारण माने जा रहे हैं:
- मार्च तिमाही के शानदार वित्तीय नतीजे
- डिविडेंड की घोषणा
कंपनी के दमदार Q4 नतीजों और डिविडेंड के एलान से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है, जिससे शेयरों में भारी खरीदारी देखी गई। मंगलवार को सुबह 10:23 बजे तक NSE पर DLF के शेयरों की ट्रेडिंग वॉल्यूम 1.35 करोड़ यूनिट से अधिक हो गई थी।
मार्च तिमाही के नतीजे (Q4 FY25)
DLF ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे सोमवार रात जारी किए।
- कंपनी का शुद्ध लाभ (Net Profit) 36.3% की बढ़त के साथ 1,282.2 करोड़ रुपये रहा।
- कंपनी की कुल आय (Revenue) में 46.5% का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 3,127.6 करोड़ रुपये पहुंच गई।
डिविडेंड की घोषणा
कंपनी ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि हर शेयर पर ₹6 का लाभांश (Dividend) दिया जाएगा। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि डिविडेंड की घोषणा ही आज की तेजी का मुख्य कारण रही। हालांकि, डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और भुगतान तिथि की जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की है।
पिछले तीन महीने में मजबूत प्रदर्शन
DLF के शेयर बीते कुछ महीनों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे चुके हैं:
- 1 सप्ताह में: 14% रिटर्न
- 1 महीने में: 16% रिटर्न
- 3 महीनों में: 11% रिटर्न
वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप ₹1.93 लाख करोड़ के आसपास है और बाजार में कंपनी को लेकर निवेशकों की धारणा फिलहाल सकारात्मक बनी हुई है।