गौतम अडानी का बड़ा कदम: तुर्की और चीन की कंपनियों के साथ समझौता रद्द

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की की पाकिस्तान को मदद करने की नीति ने तुर्की की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पहले सरकार ने और फिर आम जनता ने तुर्की और अजरबैजान का बहिष्कार किया। अब देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने भी कड़ा कदम उठाया है।

तुर्की की कंपनी सेलेबी के साथ साझेदारी खत्म

गौतम अडानी की कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं के लिए तुर्की की कंपनी सेलेबी के साथ अपनी साझेदारी समाप्त कर दी है। यह निर्णय भारत सरकार के आदेश के बाद लिया गया।

सरकारी आदेश का पालन

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी। इसके बाद सेलेबी को तुरंत अपना काम अडानी समूह को सौंपने का निर्देश दिया गया।

चीन की कंपनी के साथ भी समझौता रद्द

अडानी समूह ने तुर्की के साथ-साथ चीन को भी सबक सिखाया है। अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने चीनी कंपनी ड्रैगनपास के साथ भी समझौता खत्म कर दिया है। ड्रैगनपास एयरपोर्ट लाउंज और यात्रा सेवाएं प्रदान करती है। अडानी के प्रवक्ता ने बताया कि अब ड्रैगनपास के ग्राहक अडानी द्वारा संचालित एयरपोर्ट के लाउंज का उपयोग नहीं कर सकेंगे।

सेलेबी का स्पष्टीकरण

इस पूरे मामले पर सेलेबी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह तुर्की की कंपनी नहीं है और लगाए गए आरोप निराधार हैं। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि “हम एक अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करने वाली कंपनी हैं और किसी भी विदेशी सरकार या राजनीतिक संगठन से हमारा कोई संबंध नहीं है।”

आगे की स्थिति

अब देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है। अडानी समूह का यह कदम तुर्की और चीन के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here