देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में गुरुवार को फिर से इजाफा देखने को मिला है. मंगलवार को सोने की गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचकर एक लाख रुपए पार कर गई थीं. उसके बाद बुधवार को सोने की कीमत में एक बड़ी गिरावट देखी गई थी. लग रहा था कि अब पीली धातू की कीमत में गिरावट देखने को मिलेगी. लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. अब गुरुवार को गोल्ड के दाम में इजाफा देखने को मिला है. जिसका प्रमुख कारण डॉलर इंडेक्स में गिरावट को माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो डॉलर इंडेक्स में गिरावट का असर आने वाले दिनों में भी देखने को मिल सकता है और सोने के दाम नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में सोने के दाम में कितना इजाफा हुआ है और कितनी कीमतें हो गई हैं.
दिल्ली में कितना महंगा हुआ गोल्ड
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतों में 200 रुपए का इजाफा देखने को मिला है और दाम 99,400 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड गोल्ड ने ऐतिहासिक एक लाख रुपए के स्तर से बुधवार को यू-टर्न लिया था और 2,400 रुपए घटकर 99,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया था. वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड भी 200 रुपए बढ़कर 98,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछला बंद भाव 98,700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. इस बीच, बृहस्पतिवार को चांदी की कीमतें 700 रुपए बढ़कर 99,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गईं. पिछले बंद भाव में चांदी 99,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

क्यों हुआ सोने की कीमतों में इजाफा
अमेरिकी वित्तमंत्री स्कॉट बेसेंट ने बुधवार को कहा कि अमेरिका और चीन के बीच मौजूदा व्यापार गतिरोध कुछ समय तक जारी रह सकता है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि चीन के लिए अगले दो से तीन सप्ताह में नई शुल्क दरें मिल सकती हैं. कमोडिटी मार्केट के विशेषज्ञों के मुताबिक, ट्रंप और बेसेंट की टिप्पणियों से सोना में अब तक के उच्चतम स्तर से तकनीकी सुधार के तहत आई गिरावट के बाद सुरक्षित-निवेश विकल्प के बतौर सर्राफा मांग को पुनर्जीवित करने में मदद मिली है.
एमसीएक्स पर भी गोल्ड में तेजी
एलकेपी सिक्योरिटीज में जिंस और मुद्रा के उपाध्यक्ष एवं शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोना 1,000 रुपए से अधिक की बढ़त के साथ खुला और एमसीएक्स पर 95,700 रुपए पर पहुंच गया, क्योंकि कॉमेक्स सोना 3,300 डॉलर से ऊपर मजबूती से टिका रहा. ट्रंप प्रशासन के लहजे में तेज बदलाव के बाद आया नया उछाल दर्शाता है कि चीन के साथ कोई ठोस व्यापार वार्ता शुरू होने से पहले शुल्क अभी भी बातचीत का केंद्रीय हिस्सा बना रह सकता है. उन्होंने कहा कि कूटनीतिक प्रगति में यह देरी, चीन की आधिकारिक प्रतिक्रिया के बारे में अनिश्चितता के साथ, जोखिम की धारणा को बढ़ाए रखना जारी रखती है. चीन ने अभी तक व्यापार चर्चाओं पर कोई मजबूत या स्पष्ट रुख जारी नहीं किया है, जो भू-राजनीतिक धुंध को बढ़ाता है. वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 47.16 डॉलर यानी 1.43 प्रतिशत बढ़कर 3,335.50 डॉलर प्रति औंस हो गया. एशियाई कारोबारी अवधि में हाजिर चांदी 0.48 प्रतिशत गिरकर 33.42 डॉलर प्रति औंस रह गई.
और हो सकता है इजाफा
अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि सोने की कीमतों में मुनाफावसूली के कारण अल्पकालिक गिरावट के बाद तेजी आई क्योंकि धातु रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. ट्रंप के ताजा बयान से अमेरिकी आर्थिक परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है. कोटक सिक्योरिटीज में सहायक उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला ने कहा कि बेरोजगारी लाभ दावों और टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर सहित आगामी अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े सर्राफा कीमतों की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं.