पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 253.62 अंक की गिरावट के साथ 81,191.04 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, एनएसई निफ्टी 73.95 अंक फिसलकर 24,738.10 पर खुला।
बुधवार को भी बाजार में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी। उस दिन सेंसेक्स 138.64 अंक या 0.16 प्रतिशत नीचे गिरकर 81,444.66 पर बंद हुआ था। इसी तरह, निफ्टी 41.35 अंक या 0.17 प्रतिशत कमजोर होकर 24,812.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर


किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, मारुति, बजाज फाइनेंस, नेस्ले फायदे में रहे। कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स पिछड़ते नजर आए।