पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कदमों से बौखलाए पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। इसके कारण एयर इंडिया और इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है। टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने कहा कि उत्तर अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिम एशिया जाने वाली उसकी कुछ उड़ाने अब लंबे रास्ते से जाएंगी।
वहीं, इंडिगो ने बताया कि पाकिस्तान के अचानक हवाई क्षेत्र बंद करने से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ाने प्रभावित हुई हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने यह घोषणा की कि वह भारतीय एयरलाइन को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं करने देगा।
एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पाकिस्तान द्वारा भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा के कारण उत्तर अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और पश्चिम एशिया जाने-आने वाली हमारी कुछ उड़ानें अब दूसरा और लंबा रास्ता अपनाएंगी।
एयरलाइन ने कहा, हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं। यह हवाई क्षेत्र बंद होना हमारे नियंत्रण से बाहर है। एयर इंडिया में, हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमेशा हमारी पहली प्राथमिकता रही है।
वहीं, इंडिगो ने भी एक्स पर लिखा, पाकिस्तान द्वारा अचानक हवाई क्षेत्र बंद करने की वजह से हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है। हमें पता है कि इससे आपको परेशानी हो सकती है। लेकिन हमारी टीम पूरी कोशिश कर रही है कि आप जल्द से जल्द अपनी मंजिल तक पहुंचें।