मोतिलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया नया ‘सर्विसेज फंड’

मोतिलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए एक नया विकल्प पेश किया है – मोतिलाल ओसवाल सर्विसेज फंड। यह नया इक्विटी-आधारित ओपन-एंडेड फंड उन कंपनियों में निवेश करेगा जो सेवा क्षेत्र से जुड़ी हैं, जैसे कि बैंकिंग, आईटी, हेल्थकेयर, पर्यटन और शिक्षा सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियां। इस फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 20 मई से शुरू हो चुका है और यह 3 जून 2025 तक खुलेगा। निवेशक इसके बाद भी इसमें निवेश कर सकते हैं क्योंकि यह ओपन-एंडेड स्कीम है। इसका उद्देश्य लंबी अवधि में पूंजी में वृद्धि करना है।

अनुभवी फंड मैनेजरों की टीम करेगी प्रबंधन

इस स्कीम का प्रबंधन पांच अनुभवी फंड मैनेजर्स – भालचंद्र शिंदे, अजय खंडेलवाल, अतुल मेहरा, राकेश शेट्टी और सुनील सावंत – की टीम द्वारा किया जाएगा। इस फंड का बेंचमार्क Nifty Services Sector Total Return Index होगा। यह फंड उन कंपनियों पर केंद्रित रहेगा जो सेवा क्षेत्र से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हैं और जो इस क्षेत्र की वृद्धि से लाभान्वित हो सकती हैं।

सेवा क्षेत्र: भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़

मोतिलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) की रिपोर्ट के अनुसार, सेवा क्षेत्र भारत के आर्थिक ढांचे में सबसे मजबूत और स्थायी योगदान देने वाला हिस्सा बन चुका है। वित्त वर्ष 2023 से 2025 के बीच इस सेक्टर की औसत वृद्धि दर 8.3% रही है। साथ ही, सेवा क्षेत्र के निर्यात में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है—FY24 में जहां यह दर 5.7% थी, वहीं FY25 के पहले आठ महीनों में यह 12.8% तक पहुंच चुकी है। FY14 से अब तक इस क्षेत्र का GVA में योगदान 109 गुना बढ़ा है। FY16 में यह हिस्सेदारी 52% थी, जो FY24 में 55% तक पहुँच गई।

रोजगार और वैश्विक स्थिति में सुधार

यह सेक्टर अब भारत की लगभग 30% कार्यबल को रोजगार दे रहा है। वैश्विक स्तर पर भी भारत सेवा निर्यात के मामले में सातवें स्थान पर है और इसकी वैश्विक हिस्सेदारी 4.3% है।

CEO का नजरिया

मोतिलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी और सीईओ प्रतीक अग्रवाल का कहना है, “भारत का सेवा क्षेत्र देश की आर्थिक प्रगति का मुख्य स्तंभ बन चुका है। डिजिटलीकरण, उपभोक्ता मांग में वृद्धि और निर्यात में तेजी इस सेक्टर को और अधिक सशक्त बना रही है। हमारा नया सेक्टोरल फंड इसी विकास यात्रा का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करता है, जिससे निवेशक लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here