पैनी स्टॉक: सिर्फ ₹27 में शेयर, एक साल में दिया 250% रिटर्न

 पैनी स्टॉक वो स्टॉक होते हैं, जिनकी कीमत काफी कम होती है और वो कम समय में अच्छा खासा रिटर्न दे देते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे पैनी स्टॉक की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्होंने बीते कुछ समय में 250 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक के एक शेयर के प्राइस की बात करें तो ये फिलहाल 27 रुपए के आसपास है. साथ ही यहां हम आपको कुछ दूसरे पैनी स्टॉक की जानकारी भी देंगे.

Sudarshan Pharma Industries

आज हम जिन पैनी स्टॉक की जानकारी दे रहे हैं, वो सभी फर्मा सेक्टर से जुड़े हुए हैं. सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज का शेयर फिलहाल 27.81 रुपए के प्राइस पर है. इस शेयर का 52 वीक का हाई 53.50 रुपए और 52 वीक का लो 5.82 रुपए है. साथ ही सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयर का अपर प्राइस बैंड 28.36 रुपए और लोअर प्राइस बैंड 27.76 रुपए है. BSE एनालिटिक्स के अनुसार सुदर्शन फर्मा इंडस्ट्रीज के शेयर ने 1 साल में 250 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. साथ ही इस कंपनी का मार्केट कैप 669 करोड़ रुप है और कंपनी केमिकल में डील करती है.

Take Solutions Ltd

टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी हेल्थ केयर रिसर्च में काम करती है. BSE में इस कंपनी का शेयर 8.77 रुपए पर है. इस शेयर का 52 वीक का हाई 24.26 रुपए और 52 वीक का लो 6.70 रुपए है. इसके साथ ही टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर का अपर बैंड 8.94 रुपए और लोअर बैंड 8.60 रुपए है. BSE एनालिटिक्स के अनुसार पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर ने नेगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन आने वाले दिनों में इस फर्मा कंपनी के शेयर में तेजी की उम्मीद की जा सकती है.

Genesis IBRC India Ltd

जेनेसिस आईबीआरसी इंडिया लिमिटेड एक बायोटेक कंपनी है. BSE में कंपनी का शेयर फिलहाल 19.25 रुपए के भाव पर है. जेनेसिस आईबीआरसी इंडिया लिमिटेड के शेयर का 52 वीक का हाई 19.25 रुपए और 52 वीक का लो 13.71 रुपए है. वहीं कंपनी का कुल मार्केट कैप 25 करोड़ रुपए है. BSE एनालिटिक्स के अनुसार जेनेसिस आईबीआरसी इंडिया लिमिटेड ने 1 साल में 47 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here