डाकघर की योजनाएं देश में सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश विकल्पों में शुमार हैं, क्योंकि इन पर सरकार की गारंटी होती है। इन्हीं में से एक लाभकारी योजना है ग्राम सुरक्षा योजना, जिसे ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) के अंतर्गत संचालित किया जाता है।
इस योजना की खास बात यह है कि मात्र ₹50 प्रतिदिन यानी करीब ₹1,500 प्रतिमाह जमा कर निवेशक एक अच्छा खासा फंड तैयार कर सकते हैं। यह स्कीम विशेष तौर पर उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जो लंबी अवधि के निवेश के साथ जीवन बीमा सुरक्षा चाहते हैं।
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
ग्राम सुरक्षा योजना में 19 से 55 वर्ष की आयु तक का कोई भी भारतीय नागरिक भाग ले सकता है। प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर किया जा सकता है। बीमा कवर ₹10,000 से ₹10 लाख तक लिया जा सकता है।
कैसा मिलेगा रिटर्न?
यदि कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र में योजना में शामिल होता है और प्रतिमाह ₹1,515 का प्रीमियम भरता है, तो 55 से 60 वर्ष की आयु में उसे ₹31.6 लाख से ₹34.6 लाख तक की राशि प्राप्त हो सकती है। यदि पॉलिसीधारक 80 वर्ष तक जीवित रहता है, तो उसे पूरा फंड बोनस के साथ मिलेगा। वहीं, किसी अनहोनी की स्थिति में यह राशि नॉमिनी को प्रदान की जाती है।
अन्य सुविधाएं भी हैं शामिल
इस योजना में निवेश शुरू करने के चार साल बाद लोन की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। तीन साल तक प्रीमियम भरने के बाद, यदि कोई योजना बंद करना चाहे तो वह पॉलिसी सरेंडर भी कर सकता है। पांच वर्षों के बाद इस योजना में बोनस भी जुड़ता है, जिससे निवेश पर मिलने वाला रिटर्न और बढ़ जाता है।