भारतीय रेलवे ने लंबे अंतराल के बाद ट्रेन किरायों में संशोधन का निर्णय लिया है। यह नई दरें आगामी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगी। साथ ही तत्काल टिकट की बुकिंग प्रक्रिया में बदलाव करते हुए आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे मंत्रालय के अनुसार, यह कदम यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।
किराया में कितना बदलाव हुआ?
रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में मामूली वृद्धि की है। अब नॉन-एसी श्रेणी में किराया प्रति किलोमीटर 1 पैसा, जबकि एसी श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया जाएगा। उदाहरण के तौर पर, मुंबई से दिल्ली (लगभग 1400 किमी) की दूरी तय करने पर नॉन-एसी यात्रियों को करीब 14 रुपये, और एसी श्रेणी में यात्रा करने वालों को 28 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह वृद्धि 500 किलोमीटर तक के सफर पर लागू नहीं होगी। केवल 500 किमी से अधिक दूरी की यात्रा पर ही यात्री बढ़े हुए किराए से प्रभावित होंगे। वहीं, सेकंड क्लास में यात्रा करने वालों से प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त लिया जाएगा।
तत्काल टिकट बुकिंग में आधार जरूरी
रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकटों की बुकिंग व्यवस्था को सख्त करने के लिए आधार आधारित प्रमाणीकरण को अनिवार्य किया है। यह नियम 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। यात्री केवल IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ही टिकट बुक कर सकेंगे, जिसमें आधार वेरिफिकेशन आवश्यक होगा।
साथ ही 15 जुलाई 2025 से तत्काल बुकिंग के दौरान आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी लागू की जाएगी, जिसमें यात्रियों को बुकिंग से पहले अपने आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP सत्यापित करना होगा।
एजेंट्स के लिए समय-सीमा में पाबंदी
रेलवे ने अनधिकृत बुकिंग और दलालों पर रोक लगाने के लिए अधिकृत एजेंटों पर भी नियम कड़े कर दिए हैं। नए निर्देशों के अनुसार:
- एसी क्लास के लिए सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक
- नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक
इन समयों में एजेंट तत्काल टिकट नहीं बुक कर सकेंगे। इसका उद्देश्य आम यात्रियों को बुकिंग का प्राथमिक अवसर देना है।
तकनीकी बदलाव की तैयारी
रेलवे ने CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स) और IRCTC को निर्देश दिए हैं कि वे इन परिवर्तनों को लागू करने हेतु आवश्यक तकनीकी तैयारी पूरी करें। सभी ज़ोनल डिवीजनों को नए नियमों के संबंध में जानकारी दे दी गई है, जिससे तत्काल बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाया जा सके।