एसबीआई ने घटाई एफडी और सेविंग्स पर ब्याज दरें, 15 जून से नए दरें प्रभावी

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को झटका देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने सभी सामान्य एफडी योजनाओं पर ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट और सेविंग खातों पर 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। ये संशोधित दरें 15 जून 2025 से लागू हो गई हैं।

रेपो रेट में बदलाव के बाद असर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में रेपो रेट में की गई कटौती के बाद से कई प्रमुख बैंकों ने ब्याज दरों में संशोधन किया है। HDFC और ICICI बैंक पहले ही इस दिशा में कदम उठा चुके हैं। अब SBI की यह पहल जमा खाताधारकों की ब्याज से होने वाली आमदनी को प्रभावित कर सकती है।

नए एफडी ब्याज दर विवरण (सामान्य नागरिकों के लिए):

अवधिपूर्व दरेंनई दरें (15 जून से)
7 दिन से 45 दिन3.30%3.05%
46 दिन से 179 दिन5.30%5.05%
180 से 210 दिन तक6.05%5.80%
211 दिन से 1 वर्ष कम6.30%6.05%
1 वर्ष से 2 वर्ष कम6.50%6.25%
2 वर्ष से 3 वर्ष कम6.70%6.45%
3 वर्ष से 5 वर्ष कम6.55%6.30%
5 वर्ष से 10 वर्ष तक6.30%6.05%

वरिष्ठ नागरिकों के लिए संशोधित ब्याज दरें:
वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अतिरिक्त ब्याज लाभ मिलता है। अब नई दरों के अनुसार यह सीमा 3.55% से 7.05% के बीच होगी, जो पूर्व में 3.80% से 7.30% तक थी।

सेविंग्स अकाउंट की नई ब्याज दरें
SBI ने बचत खातों पर भी ब्याज दर को संशोधित कर सभी खातों के लिए समान रूप से 2.50% वार्षिक कर दिया है। पहले बैंक 10 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 2.70% और इससे अधिक पर 3.00% ब्याज देता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here