शेयर बाजार ने शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,046.30 अंकों की बढ़त के साथ 82,408.17 के स्तर पर बंद हुआ, जो लगभग 1.29 प्रतिशत की तेजी को दर्शाता है। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 1,133 अंकों की छलांग लगाकर 82,494.49 का इंट्राडे उच्चतम स्तर भी छुआ।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 भी 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 319 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 25,112.40 के स्तर पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 25,136.20 का उच्च स्तर छुआ। यह वृद्धि निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई, जिससे एक ही दिन में लगभग 4.73 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति में इजाफा हुआ।
बाजार की शुरुआत भी मजबूत रही। सेंसेक्स ने 81,354.85 से कारोबार की शुरुआत की, जो गुरुवार के बंद स्तर 81,361.87 से थोड़ा नीचे था। वहीं निफ्टी 24,787.65 पर खुला, जो उसके पिछले बंद स्तर 24,793.25 के लगभग बराबर था।
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 1.20 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 0.55 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
बाजार में तेजी के कारण:
इस उछाल के पीछे घरेलू और वैश्विक सकारात्मक संकेतों, निवेशकों की मजबूत भागीदारी और संस्थागत खरीद को प्रमुख कारक माना जा रहा है। इसके साथ ही कई सेक्टर्स में आए सकारात्मक आंकड़े और बेहतर आर्थिक संकेतकों ने भी इस तेजी को बल दिया है।