बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुझान के साथ हुई। शुरुआती सत्र में निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 24,744 पर खुला, जबकि सेंसेक्स ने 141 अंकों की मजबूती के साथ 81,328 के स्तर पर ट्रेडिंग शुरू की। इससे एक दिन पहले बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी और निफ्टी 24,700 के नीचे बंद हुआ था।
प्रारंभिक ट्रेडिंग में निफ्टी-50 इंडेक्स में डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी बैंक और सिप्ला जैसे स्टॉक्स शीर्ष लाभ में रहे। वहीं, श्रीराम फाइनेंस, इटरनल, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और ट्रेंट में गिरावट देखने को मिली।
बाजार के सेक्टोरल ट्रेंड की बात करें तो फार्मा शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है, जबकि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर पर दबाव बना हुआ है। खासकर आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक को छोड़ दें, तो अन्य बड़े बैंकों के शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है।
सेंसेक्स और निफ्टी-50 दोनों इंडेक्स ने पिछले सत्र में करीब 1% की गिरावट के बाद रिकवरी दिखाई है। इस तेजी में बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर की भागीदारी प्रमुख रही। हालांकि, विदेशी निवेशकों द्वारा पूंजी निकासी की आशंका आगे की तेजी में बाधा बन सकती है।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में सन फार्मा, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा शामिल रहे, जिनमें करीब 1.5% तक की बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर, इटरनल, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।