ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसका शेयर करीब 4.86% टूटकर 677.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी की ब्रिटिश यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) की निवेशक प्रस्तुति में सामने आईं कुछ वित्तीय और परिचालन संबंधी चिंताओं को इस गिरावट की प्रमुख वजह माना जा रहा है।
फ्री कैश फ्लो में गिरावट की आशंका
JLR ने संकेत दिया है कि वित्त वर्ष 2026 तक उसका फ्री कैश फ्लो लगभग शून्य रहने की संभावना है। कंपनी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब वह 5-7% EBIT मार्जिन बनाए रखने और पूंजी निवेश योजनाओं पर कायम रहने की बात कर रही है। निवेशकों ने इसे नकारात्मक संकेत के तौर पर लिया है।
सेमीकंडक्टर और सप्लाई चेन बाधाएं
प्रेजेंटेशन में कंपनी ने सेमीकंडक्टर की कमी, सप्लाई चेन बाधाएं और ब्रिटेन में बढ़ती वाहन चोरियों जैसी समस्याओं को प्रमुख जोखिम के रूप में रेखांकित किया है। साथ ही, एल्यूमिनियम आपूर्ति में आई रुकावटों का भी कंपनी के परिचालन पर असर पड़ने की संभावना जताई गई है।
अमेरिका में टैरिफ और शिपमेंट रोक
JLR को अमेरिका से भी झटका लगा है, जहां ब्रिटेन और स्लोवाकिया से आयातित वाहनों पर 27.5% टैरिफ लगाया गया है। इसी के चलते कंपनी ने अप्रैल में अमेरिका को वाहन शिपमेंट अस्थायी रूप से रोक दी थी और अब वह मूल्य निर्धारण और बाज़ार रणनीति पर पुनर्विचार कर रही है।
चीन में प्रीमियम कार बाजार में सुस्ती
चीन जैसे प्रमुख ऑटो बाजार में भी JLR को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2025 में वहां प्रीमियम कार सेगमेंट में करीब 15% की गिरावट आ सकती है। इसका कारण डीलर नेटवर्क में गिरावट और नए क्रेडिट की उपलब्धता में कमी को बताया गया है।
वित्तीय प्रदर्शन रहा कमजोर
मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 51% घटकर 8,470 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 17,407 करोड़ रुपये था। हालांकि, कुल राजस्व में मामूली वृद्धि हुई और यह 1,19,503 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार की अपेक्षाओं से नीचे था।
भविष्य की रणनीति पर फोकस
JLR ने इन समस्याओं से निपटने के लिए नई रणनीतियां अपनाने की बात कही है। कंपनी अपने प्रीमियम ब्रांड की स्थिति को मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ उत्पादों को उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं के अनुरूप ढालने की दिशा में प्रयास कर रही है।
निवेशकों के लिए सलाह
टाटा मोटर्स में निवेश की सोच रखने वाले निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कंपनी के दीर्घकालिक दृष्टिकोण, बैलेंस शीट, लाभांश नीति और उद्योग की बदलती प्रवृत्तियों पर नजर रखें। साथ ही, किसी विशेषज्ञ की राय लेना भी एक समझदारी भरा कदम हो सकता है, खासकर यदि आप नए निवेशक हैं।