अक्सर यह धारणा होती है कि करोड़पति बनने के लिए मोटी सैलरी या बड़ा कारोबार ज़रूरी है, जबकि सच्चाई यह है कि सीमित आय में भी यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। अगर आपकी मासिक आय ₹25,000 है, तो भी आप व्यवस्थित निवेश और अनुशासित फाइनेंशियल प्लानिंग के ज़रिए करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं।
SIP से बना सकते हैं 1 करोड़ रुपए का फंड
अगर कोई व्यक्ति हर माह ₹4,000 की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू करता है और उस पर औसतन 15% वार्षिक रिटर्न मिलता है, तो 25 वर्षों में यह राशि बढ़कर लगभग ₹1.10 करोड़ हो सकती है। इसमें केवल ₹12 लाख की मूलधन राशि होगी, जबकि बाकी रकम ब्याज से प्राप्त होगी।
स्टेप-अप SIP से जल्दी मिलेगा लक्ष्य
यदि आप हर साल अपनी SIP राशि में 10% की वृद्धि करते हैं, तो करोड़पति बनने की अवधि और भी कम हो सकती है। उदाहरण के लिए, ₹5,000 मासिक SIP की रकम को सालाना 10% बढ़ाते रहने पर 20.5 साल में ₹1 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा। ₹7,500 की SIP हो तो यह लक्ष्य 18 साल और ₹10,000 की SIP पर महज 16 साल में पूरा हो सकता है।
इस पद्धति का लाभ यह है कि निवेश आपकी आय के साथ धीरे-धीरे बढ़ता है, जिससे आर्थिक दबाव महसूस नहीं होता।
स्मार्ट बजटिंग का मंत्र: 50/30/20 रूल
कम वेतन में भी बेहतर निवेश के लिए बजटिंग अहम है। इसके लिए 50/30/20 का नियम अपनाया जा सकता है:
- 50% राशि आवश्यक खर्चों (किराया, राशन, बिल आदि) के लिए
- 30% इच्छाओं (मनोरंजन, घूमना, शॉपिंग आदि) पर
- 20% बचत और निवेश के लिए
₹25,000 की सैलरी में भी ₹5,000 की SIP आराम से की जा सकती है, जो भविष्य में बड़ा फाइनेंशियल रिजर्व तैयार करने की दिशा में पहला कदम हो सकता है।
समय ही सबसे बड़ा निवेश है
जरूरी नहीं कि बड़ी आमदनी ही करोड़पति बनने की कुंजी हो। सही समय पर निवेश की शुरुआत, SIP का समझदारी से इस्तेमाल और थोड़ी अनुशासनात्मक वित्तीय योजना से सीमित आय में भी बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। सफलता की शुरुआत आज से करें, क्योंकि समय ही सबसे कीमती संसाधन है।