कम खर्च में खरीदें Scorpio से लेकर Bolero, इन गाड़ियों पर मिल रहा है 3 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर इस जून महीने में भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने आप महिंद्रा की गाड़ियों की खरीद पर 16,500 रुपये से लेकर 3.01 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें कैश बेनिफिट्स से लेकर एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य छूट शामिल हैं। ये ऑफर आगामी 30 जून 2021 तक के लिए वैध है। तो आइये जानते हैं किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। 


महिंद्रा के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस जून महीने में कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल Alturas G4 पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस लग्जरी एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 3.01 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 2.2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इस एसयूवी पर 20,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। 


mahindra discount offer

वहीं KUV100 NXT पर कुल 61,055 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 38,055 रुपये तक का कैश ऑफर, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा सब कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 पर इस महीने में अधिकतम 44,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। जिसें 5,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त छूट दिया जा रहा है। 


कंपनी की मशहूर एमपीवी Marazzo पर इस महीने आप पूरे 40,200 तक का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,200 तक का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। इसके अलावा कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक Scorpio पर अधिकतम छूट 36,042 रुपये है। इसमें 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 17,042 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। 


Mahindra XUV500 पर कंपनी पूरे 1.89 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। 1.13 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6,500 रुपये तक की कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ़र शामिल है। वहीं Bolero की खरीद पर आप पूरे 16,500 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसमें 3,500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here