जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर खाई में गिरी कैब, सात घायल

जिला रामबन के बनिहाल इलाके में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। इसमें सात लोग घायल हो गए हैं। जिले के तुलबाग खरपोरा के पास आज सुबह यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रही एक टवेरा बनिहाल के तुलबाग खरपोरा के पास सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरी। इससे वाहन में सवार सात लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही बनिहाल वालंटियर्स, 12 आरआर सेना के जवान, स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को रेस्क्यू कर एसडीएच बनिहाल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा वाहन तेज गति के कारण पेश आया है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।

घायल व्यक्तियों की पहचान शेरबीबी निवासी हाफिजा बेगम पुत्री मोहम्मद युसुफ, शकीला बानू और शाजिया बानो दोनों पुत्रियों मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद अब्दुल्ला (चालक), श्रीनगर निवासी आबिद अहमद डार पुत्र गुलाम मोहम्मद डार, सरबगनी रामसू निवासी जहांगीर अहमद पुत्र अब्दुल लतीफ, शेरबीबी निवासी अलीजा बानो बेटी मोहम्मद युसूफ और सरबगनी रामसू निवासी फारूक अहमद पुत्र अब्दुल लतीफ शामिल हैं।

घायलों में शकीला बानो, शाजिया बानो और अलीजा बानो को बनिहाल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी अनंतनाग रेफर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here