कैंसर और हृदय रोगियों को टांडा मेडिकल कॉलेज में आज से मिलेगी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा

टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में कैंसर के रोगियाें का इलाज शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते अप्रैल से कैंसर रोगियों का उपचार नहीं हो रहा था। अब दोबारा सुविधा शुरू होने से मरीजों को निजी अस्पतालों में लाखों रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। टांडा मेडिकल कॉलेज में जल्द सुपर स्पेशिएलिटी वार्ड फिर मरीजों के लिए शुरू हो जाएगा। 

करीब 15 दिन बाद जिला कांगड़ा, चंबा, ऊना और हमीरपुर के कैंसर, हार्ट और न्यूरोलॉजी के मरीजों को भी उपचार की सुविधा मिलेगी। बीते मंगलवार को जिला कांगड़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों की स्वास्थ्य सचिव के साथ ऑनलाइन बैठक हुई थी। इसके बाद टांडा अस्पताल प्रशासन ने कैंसर रोगियों के लिए जल्द कीमोथैरेपी की सुविधा शुरू की है। 

कोरोना की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए और कांगड़ा जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर मई में टांडा अस्पताल के सुपर स्पेशिएलिटी वार्ड को कोविड वार्ड में बदल दिया था। अस्पताल में कैंसर के साथ हार्ट और न्यूरो का इलाज बंद कर दिया था। 

टांडा मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोगियों के लिए ओपीडी बंद होने से मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ या बड़े निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा था। टैक्सी चालक भी मनमर्जी के पैसे वसूल कर रहे थे। 

कोरोना संक्रमण के मामले और कोविड वार्ड में संक्रमित मरीजों की संख्या घटने पर अस्पताल प्रशासन ने कैंसर रोगियों का इलाज शुरू करने का निर्णय लिया है। बुधवार से अस्पताल में कैंसर का उपचार शुरू हो गया है। करीब 15 दिन में टांडा अस्पताल का सुपर स्पेशिएलिटी वार्ड को फिर चालू कर दिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here