झुंझुनू में कार ने बाइक और स्कूटी सवार को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

झुंझुनू जिले के खेतड़ी में डूमोली कलां के समीप सिंघाना-नारनौल मार्ग पर रविवार दोपहर तेज गति से आ रही एक कार ने एक बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक और स्कूटी पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए चारों मृतक हरियाणा के रहने वाले थे, जो सिंघाना के समीप रिश्तेदार के यहां आए थे।

बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया, दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि डूमोली और पचेरी कलां टोल के बीच एक सड़क हादसा हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि बाइक और स्कूटी में पीछे से एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि नारनौल तहसील के मिर्जापुर बाछौद निवासी विनोद (55) पुत्र मालाराम जांगिड़, विमला (52) पत्नी विनोद स्कूटी पर चल रहे थे।

वहीं, उनके साथ तलोट निवासी सागरमल (50) पुत्र फूलचंद, उर्मिला (48) पत्नी सागरमल बाइक पर सिंघाना से नारनौल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान डूमोली से आगे निकलते ही पीछे से एक कार ने उनकी बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार भी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में बाइक और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया, तलोट निवासी सागरमल बाछौद विनोद का बहनोई लगता है और दोनों परिवार रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए आए थे। दोपहर को वापस जाते समय हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here