उ.प्र.फिरोजाबाद मार्ग में खड़े ट्रक से कार की टक्कर 2 महिलाओ सहित 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में बुधवार को दर्दनाक हादसा घटित हो गया। कठफोरी पुलिस चौकी के समीप एक कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार जयपुर से कानपुर जा रहे थे। हादसे की सूचना पर सिरसागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खड़े ट्रक से टकराई कार
सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी कठफोरी (बाबा की शाला) के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार तड़के उक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार ट्रक से टकराने के बाद असंतुलित होकर हाईवे पर पलट गई। आसपास के लोगों के साथ राहगीर भी मौके पर एकत्रित हो गए। सिरसागंज थानाध्यक्ष आजाद पाल सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एकत्रित लोगों की मदद से कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आती तब तक उनकी मौत हो गई। 

आधार कार्ड से हुई पहचान
मृतकों के पास मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हो सकी। आशा देवी (50) पत्नी शिवकरन, हेमा (31) पत्नी सुमित, ललित (29) पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी नौबस्ता गल्ला मंडी सागरपुरी चौराहा के रूप में की गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी। आशादेवी, हेमा और ललित की मौत की खबर पर परिजन बुधवार दोपहर को जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों द्वारा मृतकों की पहचान होने के बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। क्षेत्राधिकारी सिरसागंज कमलेश सिंह का कहना है कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। तहरीर आने पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की गिरफ्तारी को प्रयास किए जाएंगे। शिवकरन सिंह का कहना है कि कार ललित की थी वह खुद चला रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here