अंबाला में नरवाना ब्रांच नहर में गिरी कार, 30 घंटे बाद निकाली गई

हरियाणा के अंबाला में इस्माईलपुर से गुजर रही नरवाना ब्रांच नहर में कार गिरने पर दंपती सहित दो बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा रविवार सुबह 11 बजे हुआ था। सोमवार देर शाम को अंबाला के नग्गल थाना में सूचना पहुंची तो करीब ढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन के जरिये कार को बाहर निकाला गया।

कार में दपंती सहित दो बच्चों के शव बरामद हुए। जिनकी पहचान लालडू थाना के गांव टिवाणा निवासी 40 वर्षीय कुलबीर व उसकी पत्नी कमलजीत सहित दो बच्चे 16 वर्षीय जश्नप्रीत कौर व 11 वर्षीय खुशदीप के रूप में हुई। शवों को निकालने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अंबाला शहर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर मंगलवार को पोस्टमार्टम करेंगे और उसके बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी। नग्गल थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिवार मारूति कार में सवार होकर अपने रिश्तेदारी में जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here