अभ्यर्थियों को भड़काने वाले शिक्षक पर केस दर्ज, पप्पू यादव ने कहा – यह गलत है

पटनाः एनटीपीसी आंदोलन को लेकर शिक्षकों पर हुए एफआईआर के विरोध में अब राजनेता भी सामने आ गए हैं। जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने कहा कि आरआरबी एनटीपीसी आंदोलन मामले में शिक्षकों पर केस करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

पप्पू यादव ने कहा कि आपने छात्रों के भविष्य के साथ खेला, तो छात्र आज सड़क पर उतरे। अगर आप अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाते तो ये नौबत ही नहीं आती। इसलिए कह रहा हूं शिक्षक और छात्र पर जुल्म बंद करिए। गिरफ्तारी ही करनी है तो पहले मुझे गिरफ्तार करिए।

बता दें कि खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वे आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा रद्द नहीं होने पर छात्रों को सड़क पर उतरने को कह रहे हैं। वीडियो को देख कर छात्र भड़क गए। कथित तौर पर छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर के खिलाफ पत्रकार नगर थाना में केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here