फ्यूल पेट्रोल पंप के दो कारिंदों को पिस्तौल दिखाकर 47 हजार रुपये की नकदी वसूली

बेखौफ बदमाशों ने देर रात हरियाणा के सोनीपत में गांव गढ़ मिरकपुर स्थित निर्मल फ्यूल पेट्रोल पंप के दो कारिंदों को पिस्तौल दिखाकर 47 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। लूट की वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

आरोप है कि बदमाशों ने दो अन्य पेट्रोल पंप पर भी लूट का प्रयास किया, लेकिन वहां वारदात नहीं कर सके। राई थाना पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।यूपी के जिला बागपत के गांव अहमदपुर गठीना निवासी राहुल ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह निर्मल फ्यूल भारत पेट्रोलियम पर सेल्समैन का काम करता है। वह अपने साथी कर्मी गांव जाजल टोंकी निवासी अनुज के साथ बुधवार रात को पेट्रोल पंप पर था।

वह देर रात पेट्रोल पंप पर बने ऑफिस के अंदर था और अनुज वाहनों में पेट्रोल डाल रहा था। देर रात करीब दो बजकर 10 मिनट पर दो नकाबपोश युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर अनुज को काबू कर लिया। उन्होंने उससे करीब 18 हजार रुपये व उसका मोबाइल फोन छीन लिया।

उसके बाद दोनों युवक हथियार लेकर अंदर केबिन में आए और उसे डराकर पेट्रोल पंप के नकद 27 हजार व उसके पर्स से दो हजार रुपये लूटकर ले गए। बदमाशों ने किसी को फोन करने पर मारने की धमकी दी। वह बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। कोहरा होने के कारण वह बाइक का नंबर नहीं देख सके।

लूट की वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। गुरुवार तड़के सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद लूट का का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दो अन्य पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास

जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान प्रविंद्र खत्री ने आरोप लगाया कि आरोप है कि बदमाशों ने दो अन्य पेट्रोल पंप पर भी लूट का प्रयास किया। वह निर्मल पेट्रोल पंप के पास स्थित स्यूल पंप पर भी गए, लेकिन कर्मियों के शोर मचाने पर वह भाग गए। बाद में वह इसी रोड पर उषा पेट्रोल पंप पर गए और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन वहां कई लोग होने के कारण वह हवाई फायर कर फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here