पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले की जांच कर रही सीबीआई ने तीन महिला अधिकारियों और एक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। सीबीआई ने जिनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है उनमें तत्कालीन उन्नाव की डीएम अदिति सिंह और दो आईपीएस अधिकारी नेहा पांडेय व पुष्पांजलि सिंह शामिल हैं। तो वहीं, सीबीआई ने इनके अलावा तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) अष्टभुजा सिंह के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है।