CBSE की 12वीं की परीक्षा टली, 10वीं की रद्द, पीएम मोदी की मीटिंग के बाद लिया गया फैसला

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सीबीएसई के 10वें क्लास के एक्जाम को रद्द कर दिया गया है, जबकि 12वीं की परीक्षा को आगे टाल दिया गया है. 12वीं की परीक्षा का नया शेड्यूल 1 जून को आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड एक्जाम को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ बैठक की थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है. इस बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्कूल और उच्च शिक्षा सचिव और अन्य शीर्ष अधिकारी बैठक में शामिल हुए.

इन नेताओं ने की परीक्षा रद्द करने की मांग

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा मंगलवार को कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए CBSE की परीक्षाएं तुरंत रद्द की जानी चाहिए। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी परीक्षाएं कैंसल कराने की मांग कर चुके हैं। 
  • सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कैंसल करने की मांग की। उन्होंने परीक्षाएं रद्द करने के लिए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र भी लिखा है। उन्होंने ट्वीट किया, देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों और भयावह होती स्थिति के बीच छात्रों और उनके अभिवावकों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर कुछ वाजिब चिंताएं जाहिर की हैं। 
  • वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कोरोना की दूसरी लहर के बीच सीबीएसई को बोर्ड एग्जाम करवाने के फैसले के बारे में दोबारा सोचना चाहिए। सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ क्यों करना चाहती है। 


इन राज्यों ने टालीं बोर्ड परीक्षाएं
कोरोना के चलते मप्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ ने बोर्ड परीक्षाएं टालने का ऐलान किया है। इसके अलावा तमिलनाडु, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ , राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा और असम में बिना परीक्षाओं के 8-9वीं तक छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया गया है। इनमें से ज्यादातर राज्यों में स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here