मीडिया में लीक ना हो जेल की CCTV फुटेज, मंत्री सत्येंद्र जैन की कोर्ट में याचिका

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के नेता सत्येंद्र जैन के कुछ नए वीडियो बुधवार को सामने आए, जिनमें उन्हें अपनी कोठरी में फल और कच्ची सब्जियां खाते देखा जा सकता है। जैन ने कुछ दिन पहले ही शहर की एक अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उनकी धार्मिक आस्था के अनुसार फल, सूखे मेवे और खजूर जैसे खाद्य पदार्थ मुहैया कराने का निर्देश दिया जाए। वहीं जैन बार-बार अपनी वायरल हो रही वीडियो को लेकर परेशान हो गए हैं। सत्येंद्र जैन ने कोर्ट रूम में अपनी खीज उतारी और याचिका दायर की कि उनकी जेल की CCTV फुटेज मीडिया में लीक न हो।

जैन ने याचिका में कहा कि आखिर कौन जेल से बाहर वीडियो भेज रहा है, उसे रोका जाए। साथ ही जैन ने कहा कि कम से कम गाजर-मूली खाने लायक तो रहने दीजिए। सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि रोज कुछ न कुछ एजेंसी द्वारा लीक किया जा रहा है। पूरा वीडियो क्यों नहीं जारी कर देते। वीडियो के कुछ हिस्सों को छेड़छाड़ कर जारी किया जा रहा है। जैन के वकील ने कहा कि आज भी वीडियो जारी किया गया है। वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. जेल डीजी बताएं कि वीडियो को कौन रिलीज कर रहा है, क्या मीडिया ट्रायल चल रहा है? जैन के वकील ने कहा कि हमने खाने को लेकर याचिका कोर्ट में दाखिल किया तो खाने की वीडियो जारी कर दिया, यह वीडियो 13 सितंबर का है। हाल में सामने आए वीडियो 13 सितंबर और एक अक्टूबर के हैं। जैन का जो नया वीडिया वायरल हो रहा है उसमें वह मजे खाना खाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि उन्हें फलों और सूखे मेवों समेत उनकी पसंद का भोजन दिया जा रहा है।” जैन के वकीलों ने दावा किया है कि जेल में उनका वजन 28 किलोग्राम कम हो गया है, जबकि जेल सूत्रों के मुताबिक उनका आठ किलोग्राम वजन बढ़ा है। याचिका में दावा किया गया है कि जैन पिछले करीब छह महीने से केवल फलों, सब्जियों और मेवों या खजूर का सेवन कर रहे हैं और यह सामग्री वे सभी कैदियों के लिए उपलब्ध राशन के अपने कोटे से खरीद रहे हैं। इससे पहले, पिछले हफ्ते सामने आए जैन के कुछ वीडियो में कथित रूप से उन्हें जेल में मालिश कराते और आगंतुकों से मिलते हुए देखा जा सकता है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here