पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव या वही पुराना भाव, चेक करें आज के रेट

देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम के बीच आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहत है। आज यानी सोमवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने नए रेट जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आज दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार 24 अगस्त को बदलाव हुआ था।

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर113.36102.6
अनूपपुर112.73100.33
रीवा112.3399.96
इंदौर109.9597.78
भोपाल109.9197.72
जयपुर108.4298.06
जयपुर108.4298.06
मुंबई107.5296.48
हैदराबाद105.5496.99
बेंगलुरु104.9894.34
पटना103.9994.75
कोलकाता101.8291.98
नई दिल्‍ली101.4988.92
गुरुग्राम99.2189.6
चेन्‍नई99.293.52
नोएडा98.7989.49
लखनऊ98.5689.29
चंडीगढ़97.6688.62

कहां जाता है पेट्रोल-डीजल पर टैक्स का पैसा

पेट्रोलियम मंत्री हरीदीप सिंह पुरी के मुताबिक केंद्र 32 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगाता है और उससे प्राप्त राजस्व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जाता है। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार हमारी अन्य जिम्मेदारियों के प्रति भी बहुत संवेदनशील है..सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, मुफ्त टीके, अन्य सभी सुविधाएं प्रदान की हैं। इसलिए यह उस तस्वीर का एक हिस्सा है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। इस आर्टिकल को शेयर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here