चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड: कोर्ट में पेश हुए नरेश टिकैत

राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगबीर सिंह की हत्या के मामले में आरोपी भाकियू अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए। इससे पहले 25 नवंबर को  तत्कालीन सीबीसीआईडी के उप पुलिस अधीक्षक जगत राम जोशी के बयान दर्ज किए गए थे।

एडीजे  6 अशोक कुमार ने अभियोजन की ओर से गवाही पूरी करने के लिए छह दिसंबर की तिथि  नियत की थी। आरोपी भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए। छह सितंबर 2003 को अलावलपुर में राष्ट्रीय किसान मोर्चे के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या करा दी गई थी, उनके बेटे पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था।

चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांडचौधरी जगबीर सिंह हत्याकांडचौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड

19 साल बाद दाखिल की गई थी रिपोर्ट
जगबीर सिंह हत्याकांड़ में सीबीसीआईडी का ढीला रवैया बना हुआ है। अदालत की सख्ती के बाद सीबीसीआईडी ने 19 साल बाद तमंचे की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट अप्रैल माह में पेश की थी। जिसके बाद गवाही की प्रक्रिया चल रही है।

ये था मामला
किसान नेता जगबीर सिंह की छह सितंबर, 2003 को भौराकलां थाना क्षेत्र के अलावलपुर माजरा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व मंत्री एवं रालोद नेता योगराज सिंह ने वारदात में अलावलपुर माजरा गांव के राजीव उर्फ बिट्टू, प्रवीण और सिसौली निवासी एवं वर्तमान भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को नामजद कराया था। मुकदमे के ट्रायल के दौरान राजीव और प्रवीण की मौत हो चुकी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here